(21) 'व्यवहार' और 'मत' शब्दों के सही पर्याय हैं?
(A) 'आचार' और 'विचार'
(B) आचरण और सिद्धान्त
(C) विचार और राय
(D) बरताव और निर्णय
उत्तर- (A)
(22) पर्यायवाची शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) वसुमती-धरती
(B) वाजि-सिंह
(C) मरीचि-किरण
(D) वहिन-आग
उत्तर- (B)
(23) सुधाकर शब्द किसका पर्यायवाची है?
(A) सिन्धु
(B) जलाशय
(C) चन्द्रमा
(D) बादल
उत्तर- (C)
(24) 'अद्भुत' शब्द का समानार्थी नहीं है?
(A) अद्वितीय
(B) आश्चर्यजनक
(C) भयानक
(D) अपूर्व
उत्तर- (C)
(25) 'पापी' शब्द का समानार्थी शब्द हैं?
(A) पामर
(B) निर्दयी
(C) कुत्सित
(D) अधम पाव की
उत्तर- (B)
(26) 'फूल' शब का समानार्थी नहीं हैं?
(A) पुष्प
(B) सरोज
(C) प्रसून
(D) मंजरी
उत्तर- (D)
(27) 'मृषा' किस शब्द का पर्याय है?
(A) मिथ्या
(B) मृत्यु
(C) मुक्ति
(D) मित्र
उत्तर- (A)
(28) 'अरविन्द' शब्द का पर्यायवाची है?
(A) केवड़ा
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) कचवृक्ष
उत्तर- (B)
(29) 'अरण्य' का पर्यायवाची है?
(A) कानन
(B) देवदारु
(C) अकेला
(D) हरियाली
उत्तर- (A)
(30) 'आनन्द' का पर्यायवाची हैं?
(A) सहकार
(B) स्पृहा
(C) प्रमाद
(D) प्रमोद
उत्तर- (D)
(31) 'धनंजय' का पर्याय हैं?
(A) गुडाकेश
(B) धनुर्धर
(C) मृत्युंजय
(D) सारथी
उत्तर- (A)
(32) पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध हैं?
(A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगरि
(B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
(C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
(D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश
उत्तर- (A)
(33) निम्नलिखित में से एक 'पत्थर' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) प्रस्तर
(B) उपल
(C) पशम
(D) पाहन
उत्तर- (C)
(34) एक 'यमुना' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) रविजा
(B) तनूजा
(C) सूर्यजा
(D) अर्कजा
उत्तर- (B)
(35) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द 'शंकर' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) ललाटाक्ष
(B) गंगाधर
(C) त्रिलोचन
(D) शशधर
उत्तर- (D)
(36) निम्नलिखित में से एक शब्द 'आम' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) अतिसौरभ
(B) सहकार
(C) अंबु
(D) रसाल
उत्तर- (C)
(37) निम्नलिखित में से एक 'विष्णु' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) कमलेश
(B) कमलाकान्त
(C) कमलापति
(D) कमलासन
उत्तर- (D)
(38) निम्नलिखित में से एक 'स्वर्ण' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) हेम
(B) हाटक
(C) हिरण्या
(D) कलधौत
उत्तर- (C)
(39) निम्नलिखित में से एक 'समुद्र' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) जलधि
(B) जलधाम
(C) जलनिधि
(D) जलाधिप
उत्तर- (D)
(40) निम्नलिखित में से एक 'नदी' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) निम्नगा
(B) त्रिपथगा
(C) कूलंकषा
(D) कूलवती
उत्तर- (B)